बदमाशों का दुस्साहस सिपाही से लूटी राइफल एवं बाइक-मचा हड़कंप
व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करके लौट रहे सिपाही से रास्ते में मिले तीन बदमाश राइफल और उसकी बाइक को लूटकर फरार हो गए
अयोध्या। शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करके लौट रहे सिपाही से रास्ते में मिले तीन बदमाश राइफल और उसकी बाइक को लूटकर फरार हो गए। सिपाही के साथ ही लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी शैलेश पांडे की अगुवाई में कई थानों की फोर्स बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, हांलाकि कांम्बिग के दौरान जंगल से राईफल तो बरामद हो गई लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।
शुक्रवार को अयोध्या थाने में तैनात सिपाही भास्कर सवेरे के समय इलाके में गश्त करने के बाद वापस आने लौट रहा था। जैसे ही सिपाही हैदरगंज इलाके में पहुंचा तो रास्ते में मिले तीन अज्ञात बदमाशों ने सिपाही भास्कर को रोककर उससे रायफल लूट ली और जाते समय उसकी बाइक को भी छीनकर अपने साथ ले गए। लूट का शिकार हुए सिपाही ने जब विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सिपाही के साथ लूट एवं छीनझपट की घटना हो जाने की सूचना के बाद एसएसपी शैलेश पांडे कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए समूचा इलाका घेर लिया। पुलिस द्वारा की जा रही कांबिंग का जब बदमाशों को पता चला तो वह सिपाही से लूटी गई राइफल को बिशुन बाबा के जंगल में छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में कांबिंग करती हुई घूम रही पुलिस जब उस स्थान पर पहुंची तो राइफल को बरामद कर लिया।
सिपाही की बाइक लेकर फरार हुए बदमाशों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पता चला है कि तीनों बदमाश जाना बाजार की तरफ भागे हैं। पुलिस फिलहाल बदमाशों की तलाश में जंगल की खाक छान रही है।