बदमाशों का दुस्साहस-दिनदहाड़े लूटपाट कर युवक को नाले में फेंका

सुमित मेहरोत्रा ने बताया है कि बीमारी की वजह से उसका सीधा हाथ और शरीर का दाहिना हिस्सा एक तरह से काम नहीं करता है

Update: 2022-04-07 08:53 GMT

मुरादाबाद। हौसला बुलंद बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े पैदल जा रहे युवक को लूटपाट करने के बाद मारपीट कर नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने नाले में पड़े युवक को छटपटाते देख पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नाले से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को महानगर के मिलन विहार निवासी सुमित मेहरोत्रा ने बताया है कि बीमारी की वजह से उसका सीधा हाथ और शरीर का दाहिना हिस्सा एक तरह से काम नहीं करता है। आज सवेरे जब वह कूपर कंपनी पुल से होकर शहर के भीतर जा रहा था तो पुल के समीप मिले दो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखी 700 रूपये की नगदी के अलावा उसका मोबाइल फोन लूट लिया। बीमारी की वजह से सुमित का सीधा हाथ और शरीर का दाहिना हिस्सा ठीक तरह से काम नहीं करता है जिसके चलते पहले से ही बीमार सुमित बदमाशों का विरोध नहीं कर सका। फिर भी बदमाशों ने मारपीट करके सुमित को पास के नाले में धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गए।

युवक को नाले के भीतर छटपटाते देख राहगीरों व आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में पड़े सुमित को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। सुमित ने बताया है कि वह इन दिनों अकेला ही रह रहा है क्योंकि पत्नी वैशाली भी बीमार होने की वजह से उसे छोड़कर चली गई है। पुलिस ने सुमित से लुटेरों का हुलिया पूछ कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News