मॉर्निंग वॉक पर SDM से चेन लूटने का प्रयास, विरोध पर तानी पिस्टल

बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीएम को लूटने का प्रयास किया;

Update: 2021-10-03 09:38 GMT

प्रतापगढ़। बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीएम को लूटने का प्रयास किया। गले में पड़ी चेन लूटने के विरोध पर बदमाशों ने एसडीएम की कनपटी पर पिस्टल तान दी। इस दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर अन्य लोगों को आया देख आरोपी बदमाश मौके से भाग निकले। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एसडीएम की तरफ से एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की गिरेबान तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।

दरअसल कंपनी बाग के पीछे बने ट्रांजिट हॉस्टल में रह रहे एसडीएम जे आर चौधरी व एसडीएम रामजन्म यादव सवेरे के समय एसडीएम आवास से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। अभी दोनों एसडीएम कुछ दूर ही चल पाए थे कि पीछे से बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने एसडीएम जेआर चौधरी के गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मार दिया। अचानक बदमाशों को देखकर दोनों प्रशासनिक अफसर घबरा गए। लेकिन हिम्मत जुटाते हुए एसडीएम जी आर चौधरी बदमाशों के साथ भिड़ गए। इस दौरान उनके गले में पड़ी चेन छीना झपटी में टूटकर उनकी टीशर्ट के भीतर गिर गई। उनके साथ चल रहे एसडीएम रामजन्म यादव ने भी जब बदमाश को दबोचने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपटी पर तान दी। मौत के रूप में सामने पिस्टल को तनी हुई देखकर दोनों अधिकारी पीछे की तरफ हट गए। इसी दौरान बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए वहां से भाग गए। इस दौरान एसडीएम की चेन लूटने से बच गई। प्रशासनिक अधिकारियों से लूट की वारदात की कोशिश की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की ओर से शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।



Tags:    

Similar News