ग्राम प्रधान पर फेंका तेजाब-बमों से किया हमला-फायरिंग से दहशत
सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
प्रतापगढ़। मकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसने के प्रयास में लगे हमलावरों ने ग्राम प्रधान के ऊपर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान बम से भी हमला किया गया। हमलावरों की ओर से की गई फायरिंग से गांव में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरेकालू के ग्राम प्रधान शिव बहादुर सिंह उर्फ नीरज सिंह मंगलवार की रात बरामदे के कमरे में लगी खिड़की के पास सो रहे थे। बराबर में ही बिछी दूसरी चारपाई पर उनकी पत्नी अपने नवजात शिशु के साथ सो रही थी। इसी बीच कुछ लोग प्रधान के मकान पर पहुंचे और उनके आवास पर लगे चैनल गेट का ताला तोड़ने लगे। जब ताला नहीं टूटा तो हमलावरों ने गाली देते हुए ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर शराबा सुनकर जब ग्राम प्रधान की नींद टूटी तो वह घर के अंदर की तरफ भागे। इसी बीच हमलावरों ने खिड़की से ही प्रधान के कमरे में तेजाब की शिशियां फैंक दी और बमों से हमला कर दिया। प्रधान के परिवार वाले छत के शोर मचाने लगे तो गांव के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे। गांव वालों को आता हुआ देखकर हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। इस दौरान बमबाजी के साथ हमलावरों की ओर से आगजनी की भी कोशिश की गई। घर वालों ने किसी तरह हमलावरों द्वारा लगाई गई आग को बुझाया।
सूचना पर सांगीपुर उदयपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी गांव में पहुंच गई। एसओ सांगीपुर तुषार दत्त त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने भी एकत्र किए। प्रधान शिव बहादुर सिंह उर्फ नीरज सिंह ने थाना अध्यक्ष तुषार दत्त त्यागी को समूचे घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी और वह उन्हें कमरे के अंदर ले गए, जहां पर कपड़े जले हुए पड़े थे। थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। कमरे में और बाहर तेजाब व बम फूटने के कोई निशान नहीं मिले हैं। घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।