आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए देवबंद में बनेगा एटीएस कमांडो सेंटर

देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर की स्थापना को मुस्लिमों को सरकार द्वारा डराने की कार्यवाही करार दिया है।

Update: 2021-08-17 08:30 GMT

सहारनपुर। तालिबानी समर्थकों और आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम के लिए जनपद के देवबंद में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड यानी एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का फैसला योगी सरकार की ओर से लिया गया है। एटीएस कमांडो सेंटर की स्थापना के लिए 2000 वर्ग मीटर जमीन भी सरकार की ओर से अलॉट कर दी गई है। उधर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद ने देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर की स्थापना को मुस्लिमों को सरकार द्वारा डराने की कार्यवाही करार दिया है।

मंगलवार को तालिबानियों द्वारा किए गए अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार भी सतर्क हो गई है। तालिबानी समर्थकों और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सहारनपुर के देवबंद में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड यानी एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का फैसला योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से लिया गया है। इसके लिए 2000 वर्ग मीटर जमीन भी सरकार की ओर से अलॉट कर दी गई है। सेंटर में 12 से भी ज्यादा एटीएस अफसरों की तैनाती की जाएगी और यहां पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षण देकर एटीएस कमांडो भी तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि इससे उत्तर प्रदेश में तालिबानी समर्थकों और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सहायता मिलेगी। उधर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि सरकार देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर की स्थापना कर मुस्लिमों को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा है कि देवबंद में धार्मिक शिक्षा दी जाती है। सरकार उनको डराने के लिए ऐसा कर रही है। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह पुराना कानून है जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लागू किया था। फर्क इतना है कि उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को इमरजेंसी लगाकर लागू किया था और अब बगैर इमरजेंसी के इस कानून को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार इस कानून ने कांग्रेस का सफाया कर दिया था, वैसे ही मौजूदा सरकार का भी सफाया हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अफगानिस्तान में तालिबान को लेकर कहा है कि यह ठीक नहीं है। गौरतलब है कि देवबंद से पहले लखनऊ और नोएडा में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। लखनऊ में अमौसी और नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यह एटीएस कमांडो सेंटर बनाए जाएंगे। दोनों ही स्थानों पर जमीन का निर्धारण हो चुका है।

Tags:    

Similar News