9 दिवसीय शिविर के समापन पर बच्चों ने प्रस्तुतियों से बांधा समा
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा संचालित बालिका शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया
हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में दिन बृहस्पतिवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा संचालित बालिका शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेश वशिष्ट, महिला एवं बाल विकास क्षेत्रीय सचिव, सुमन गुप्ता, राज्य अध्यक्ष, बीना गोयल, हापुड़ जिला महिला प्रमुख, उपस्थित रहें।
समारोह का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के समक्ष फूल माला अर्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत गणेश वंदना व राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गाया गया। भारत विकास परिषद एवं श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में सौंदर्य कला ,मेहंदी, नृत्य, पाक कला, अंग्रेजी बोलना आदि विभिन्न प्रतिभाओं को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा भली-भांति सिखाया गया तथा शिविर के अंतिम दिन सभी प्रतिभाओं को छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भी किया गया। शिविर प्रबंधक ममता शर्मा ने सभी भारतीयों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया तथा सभी विद्यार्थियों को कम से कम 10 वृक्ष लगाने का संकल्प दिलवाया।
विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा तथा को० एड० प्रधानाचार्या, हिमानी अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया। वह आगामी वर्षाे के लिए शिविर के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन जन गण मन द्वारा किया गया।
शिविर को संपन्न कराने में भारत विकास परिषद की प्रमुख सदस्य ममता शर्मा, प्रतिभा भूषण, रजनी मित्तल, आशा गुप्ता, शिखा गर्ग व समस्त परिषद परिवार का पूर्ण सहयोग रहा एवं इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रेखा तोमर तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।