एसोसिएट डीलर ने सेक्रेटरी से रेप कर बनाया वीडियो और फिर शुरू हुआ..
एसोसिएट डीलर अपने पास बतौर सेक्रेटरी काम कर रही युवती के साथ जबरिया रेप कर उसका वीडियो बना लिया;
मुरादाबाद। एसोसिएट डीलर अपने पास बतौर सेक्रेटरी काम कर रही युवती के साथ जबरिया रेप कर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद डीलर ने युवती के साथ ब्लैक मेलिंग का गोरखधंधा शुरू कर दिया। डीलर के उत्पीड़न से बुरी तरह से तंग आई युवती लोकलाज को किनारे रखकर थाने पहुंची और पुलिस से निजात की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह पार्श्वनाथ प्लाजा में स्थित ग्लोबल एसोसिएट्स नामक फर्म पर नौकरी करती है। डीलर के सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही युवती के साथ मालिक ने एक दिन रेप की घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान योजना के मुताबिक आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की फोटो एवं वीडियो बना ली। इसके बाद डीलर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। निरंतर चल रहे ब्लैकमेंलिंग के सिलसिले से तंग आई युवती ने जब आरोपी की बात को मानने से इंकार कर दिया तो उसने अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली। आरोपी की हरकतें जब लगातार बढ़ती गई तो युवती उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकी और सीधी थाने पहुंच गई। प्रभारी इंस्पैक्टर हरि शंकर ने बताया है कि युवती की ओर से की गई शिकायत के मामले की पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस मौके पर जाकर छानबीन करेगी।