कांवड़ उठाकर जैसे ही चला, जमीन पर गिरा और उड़ गए प्राण पखेरू

साथियों के साथ कांवड़ उठाकर चला श्रद्धालु जैसे ही आगे बढ़ा, वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए

Update: 2022-02-28 09:52 GMT

हापुड। रात्रि विश्राम के बाद स्नान आदि के उपरांत साथियों के साथ कांवड़ उठाकर चला श्रद्धालु जैसे ही आगे बढ़ा, वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। अस्पताल ले जाए गए शिव भक्त को चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बुलंदशहर के शास्त्री नगर निवासी नवीन अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ 24 फरवरी को फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिये तीर्थ नगरी हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए गया था। 25 फरवरी को हरिद्वार से साथियों के साथ कांवड उठाकर चला नवीन 28 फरवरी को आलम नगर स्थित एक आश्रम के पास रात्रि विश्राम के लिए रुका था। यहां पर स्नान आदि करने के बाद जब वह साथियों के साथ तैयार होकर अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ा तो चलते ही नवीन कांवड समेत जमीन पर गिर पड़ा। साथी कांवड़ियों की ओर से तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर नवीन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। नवीन की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक 5 बार कांवड़ लेने हरिद्वार जा चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी सुमन सिंह ने बताया है कि मौत का कारण हार्ट अटैक होना माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News