बाहरी किन्नरों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान- लगाया तस्करी का आरोप

घटना को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के किन्नर समाज ने मारपीट के आरोपी किन्नरों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया है;

Update: 2022-03-04 13:42 GMT

अयोध्या। किन्नरों के दो गुटों के बीच सुल्तानपुर में हुई मारपीट के मामले में दो किन्नरों को गंभीर चोट आने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के किन्नर समाज ने मारपीट के आरोपी किन्नरों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया है। घटना में घायल हुए दोनों किन्नरों की स्थिति अभी तक गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज राजधानी लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

शुक्रवार को अयोध्या किन्नर समाज की मुखिया पिंकी किन्नर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि राजधानी लखनऊ की किन्नर हाजी सईदा माई पूरे किन्नर समाज के ऊपर अवैध रूप से हठधर्मी के अंर्तगत अपना कब्जा जमाना चाहती है। हाजी सईदा के इशारे पर ही अंबेडकरनगर के किन्नरों केशव नायक एवं उनके चेले बबीता किन्नर तथा कई अन्य सहयोगियों ने सुल्तानपुर में किन्नरों के ऊपर हमले की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी तकरीबन 1 साल पहले इसी तरह की मारपीट और हमले की घटना को इन लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सुल्तानपुर में किन्नरों के दो गुटों के बीच यह घटना हुई है उसकी पूरा किन्नर समाज निंदा करता है। उन्होंने ऐलान किया कि मारपीट के इस मामले में आरोपी किन्नर केशव, बबीता एवं उनके अन्य सभी तमाम सहयोगियों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि घटना में घायल हुए दोनों किन्नरों की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है और दोनों को सिर में गंभीर चोट आने के कारण राजधानी लखनऊ में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News