पैसे नहीं मिलने पर भड़के हाथी ने किया तांडव-वाहन किये धराशाई

गजराज ने सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम और ऑटो रिक्शा को जोरदार धक्का मारा;

Update: 2021-10-15 08:15 GMT

आजमगढ़। दशहरे के मौके पर रस्म पूजन के लिए लाए गए गजराज पैसे नहीं मिलने पर बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने जमकर तांडव करते हुए सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को धक्का देकर उलटना पलटना शुरू कर दिया। गजराज ने सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम और ऑटो रिक्शा को जोरदार धक्का मारा। ऑटो के भीतर बैठी सवारियों ने किसी तरह से उतरकर वहां से भागते हुए अपनी जान बचाई। हाथी के इस रौद्र रूप को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम उठे। आसपास के लोगों का कहना है कि यदि शाम के समय होने वाले कार्यक्रम के दौरान हाथी बिगड़ जाता तो बड़ा हादसा होना निश्चित था।


दरअसल शुक्रवार को दशहरे की रस्म पूजन के लिए हाथी को बुलाया गया था। फूलपुर में विजयदशमी की परंपरा का निर्वहन करते हुए जब एक जीप चालक ने हाथी को दान दक्षिणा के पैसे ना देकर उसके महावत को पैसे दे दिए और वह आगे बढ़ गया तो अपनी अनदेखी और अपमान होने की वजह से गजराज बुरी तरह से बिगड़ गए और उन्होंने वहां पर मौजूद मैजिक एवं टेंपो समेत मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां पर खड़े टेंपो को अपने पैरों के तले कुचल दिया। विजयदशमी के त्यौहार पर हाथी के साथ रावण कुंभकर्ण आदि की सेना भी रहती है। रावण और कुंभकर्ण जब मेघनाद के साथ युद्ध के लिए राक्षसी सेना को लेकर श्री राम की सेना के संग लड़ाई के लिए निकलते हैं तो आगे हाथी की सवारी चलती है। बाजार में आक्रोशित हुए हाथी को देखकर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस बारे में फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि पूजन के समय हाथी को गुस्सा आ गया था। फिलहाल हाथी को काबू में कर लिया गया है। इसके साथ ही हाथी को बाबा भगवती दास कुटी जगदीशपुर में बांधा जा चुका है। दशहरा कमेटी ने हाथी को मेला परिसर में ना घुमाने का निर्णय लिया है।





Tags:    

Similar News