हादसे में साथी की मौत से गुस्सायें कांवडियों का हाईवे पर बवाल

गंगाजल लेकर साथियों के साथ पैदल चलकर छोटीकाशी गोला गोकर्णनाथ जा रहे कांवड़िए को बाइक सवार ने टक्कर मार दी।;

Update: 2022-08-04 09:08 GMT

लखीमपुर। कावड़ में गंगाजल लेकर साथियों के साथ पैदल चलकर छोटीकाशी गोला गोकर्णनाथ जा रहे कांवड़िए को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से कांवड़िए के घायल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजने का प्रयास किया तो विरोध में उतरे कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजें गये कांवड़िए को जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथी कांवड़ियों ने पुलिस के ऊपर जबरिया शव उठाने, अभद्रता करने तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली को लगाकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जाम को खुलवाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के गांव मीरानपुर कटरा निवासी 20 वर्षीय कांवड़िया बृजेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ कांवड़ लेकर पदयात्रा करते हुए जा रहा था। गोला मोहम्मदी हाईवे पर पहुंचते ही महेशपुर इलाके की कठिना नदी के पास तेजी से आए बाइक सवार ने बृजेश कुमार को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल हुए कांवड़िए को गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने लगी। लेकिन कांवड़िए के साथी पुलिस के विरोध में उतर आए। किसी तरह पुलिस ने घायल हुए कांवड़िए को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गंगाजल लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे अन्य कांवड़ियों ने इस हादसे के विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करके लगाए गए जाम से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई।

कांवडियों के बवाल की जानकारी मिलते ही हैदराबाद एवं मोहम्मदी पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, सीओ गोला समेत भारी पुलिस बल आंदोलन पर उतारू कांवड़ियों को समझाने का प्रयास कर रहा है।

Tags:    

Similar News