रामलला की मूर्ति बनाने वाले योगीराज को अमेरिका का वीजा देने से इनकार

परिवार ने अरुण योगी राज को अमेरिका द्वारा वीजा नहीं दिए जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

Update: 2024-08-14 13:47 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में प्रतिष्ठापित की गई रामलला की मूर्ति का निर्माण करने वाले अरुण योगी राज को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। परिवार ने अरुण योगी राज को अमेरिका द्वारा वीजा नहीं दिए जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

अमेरिका के वर्जीनिया के रिचमंड कन्वेंशन केंद्र में आगामी 30 अगस्त को आयोजित की जाने वाली 12वीं AKKA वर्ल्ड कन्नड़ कॉन्फ्रेंसजाने की पूरी तैयारी कर चुके योगी अरुण राज, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर में प्रतिष्ठापित की गई रामलला की मूर्ति का निर्माण किया है, को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है।

12वीं AKKA के वर्ल्ड कन्नड़ कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए अमेरिका जाने हेतु अरुण योगी राज ने वीजा मांगा था। यह कॉन्फ्रेंस इस महीने की 30 अगस्त से लेकर 1 सितंबर के बीच वर्जीनिया के रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में होना प्रस्तावित है।

रिपब्लिक टीवी के मुताबिक योगीराज अरुण के परिवार ने वीजा नहीं दिए जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। परिवार वालों का कहना है कि योगीराज की पत्नी विजेता पहले भी अमेरिका जा चुकी है और ऐसे में अरुण को अमेरिका द्वारा वीजा देने से इनकार करना काफी अप्रत्याशित है।

Tags:    

Similar News