गजब- व्हाट्सएप पर DM का फोटो लगा अफसरों से की रुपयों की डिमांड

व्यक्ति ने व्हाट्सएप की डीपी पर डीएम का फोटो लगाते हुए अफसरों के सामने रुपयों की डिमांड रख दी है

Update: 2022-05-07 13:36 GMT

बुलंदशहर। साइबर ठगी के मामलों को अंजाम देने के लिए मैदान में उतरे साइबर ठग अब नए नए तरीके अपनाते हुए अफसरों के साथ भी ठगी करने से कतई गुरेज नहीं कर रहे हैं। किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप की डीपी पर डीएम का फोटो लगाते हुए अफसरों के सामने रुपयों की डिमांड रख दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल शनिवार को शहर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में किसी साइबर ठग द्वारा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का फोटो व्हाट्सएप के डिजिटल प्रोफाइल यानी डीपी पर लगा अफसरों से रूपयों की डिमांड की गई है। मामले का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि पिछले महीने एसएसपी संतोष कुमार सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रुपयों की डिमांड करने वाले अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इतना ही नहीं साइबर ठग ने 3 मई को अपने व्हाट्सएप की डीपी पर एसएसपी का फोटो लगाकर जिला सूचना अधिकारी से रुपयों की डिमांड कर दी थी, इस मामले में भी शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Tags:    

Similar News