होम मिनिस्टर के बेटे पर आरोप- किसानों पर चढ़ाई गाड़ी से 3 की मौत पर बवाल
घटना की सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के लखीमपुर के लिए रवाना होने की भी सूचना है।
लखीमपुर। उपमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देने के विरोध में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में बड़ा बवाल हो गया। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टैनी के बेटे ने किसानों पर फायरिंग की और किसानों पर गाड़ी चढ़ाई, जिसमें 3 किसानों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के लखीमपुर के लिए रवाना होने की भी सूचना है।
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को लेकर पिछले 10 महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी का काफिला लखीमपुर से गुजर रहा था। जहां किसानों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध किया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर किसानों को धमकाने के अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा था कि मैं सांसद और विधायक बाद में हूं, पहले अजय मिश्र टेनी हूं। जिसको मुझ से टकराना है आमने सामने आए। हालांकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस बयान ने तूल पकड़ लिया था।
आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का लखीमपुर खीरी का दौरा था। डिप्टी सीएम के जारी कार्यक्रम के अनुसार 2:15 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के आवास गांव बनवीरपुर में पहुंचना था। बताया जाता है कि गांव में ही हेलीपैड बनाया गया था, जैसे ही यह सूचना किसानों को मिली तो किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए बनाए गए हेलीपैड स्थल पर काले झंडे लेकर पहुंच गए थे। किसान नेता हरनाम सिंह का आरोप है कि जब डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं उत्तर कर पाया , तब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष उर्फ मोनू अपने साथियों के साथ कई गाड़ियों के काफिले को लेकर आए और किसानों पर फायरिंग कर दी। उनका आरोप है कि गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई जिस कारण 3 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई है तथा कई किसान गंभीर रूप से घायल है । सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना पर एसएसपी लखीमपुर पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए लेकिन उससे पहले गांव तिकुनिया में आगजनी की घटना हो चुकी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी लखीमपुर ने आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगा ली है।
बताया जा रहा भारतीय किसान यूनियन ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि लखीमपुर में 3 किसानों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों को गाड़ी से रौंदा है तथा इस घटना में किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क घायल हो गए हैं। ट्विटर हैंडल पर लिखा कि राकेश टिकैत गाजीपुर से लखीमपुर के लिए निकल रहे हैं। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।
रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं! केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया! 2 किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने ट्वीट किया सत्ता का ऐसा नशा न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा। 3 आंदोलनकारी किसानो को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदकर मार दिया।
कितने किसानो की शहादत लेंगे मोदी जी? हत्यारों को गिरफ़्तार करो CBI से जाँच कराओ परिवार को मुआवज़ा दो।