जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद- ठंड की छुट्टियों का और आनंद लेंगे बच्चे
जिलाधिकारी अके निर्देश पर BSA ने दो दिनों के अवकाश की घोषणा की है।;
मुज़फ्फरनगर। निरंतर बढ़ रही सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया जा रहा है। इसी क्रम में मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर BSA ने दो दिनों के अवकाश की घोषणा की है।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चार जनवरी और पांच जनवरी को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों की परिक्षाओं को देखते हुए स्कूल या कॉलेज सुबह 10 बजे खोलने व 2 बजे तक छुट्टी करने का ऐलान किया है।