बाइक पर स्टंट करने वाले अधेड पर चौतरफा आफत-कटा इतना बडा चालान
चलती बाइक पर स्टंट करते हुए बनाई गई रील एवं शॉर्ट वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाते ही अधेड के ऊपर चौतरफा आफत आ गई
गाजियाबाद। चलती बाइक पर स्टंट करते हुए बनाई गई रील एवं शॉर्ट वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाते ही अधेड के ऊपर चौतरफा आफत आ गई। एक्सप्रेसवे पर अधेड़ व्यक्ति द्वारा पल्सर बाइक पर किए गए स्टंट के 14 सेकंड के वीडियो को लेकर यातायात विभाग ने अब संबंधित को 26 हजार 500 रूपये का ऑनलाईन चालान थमा दिया है। इसी तरह एक अन्य मामले में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार की छत पर बैठकर डांस करते हुए स्टंट करने वाले वीडियो को ट्वीट पर डाले जाने के बाद युवक का 6000 रूपये का चालान काटा गया है।
शनिवार को एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बाइक पर किए गए स्टंट का वायरल हो रहा है, जिसमें अधेड़ सा दिखने वाला व्यक्ति पल्सर बाइक की सीट पर खड़े होकर और फिर बिना हैंडल पकड़े बाइक को चला रहा है। वीडियो वेव सिटी का बताया गया है। जिस बाइक पर स्टंट किया गया है वह अभिनव नामक व्यक्ति के नाम से पंजीकृत है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा छह अलग-अलग धाराओं में बाइक पर स्टंट करने वाले अधेड़ का साडे 26 हजार रूपये का ऑनलाइन चालान किया गया है जिनमें वायु प्रदूषण के मानकों के उल्लंघन, दोषपूर्ण नंबर प्लेट की धाराएं भी शामिल है। दूसरा वीडियो डीएमई का है जिसमें एक व्यक्ति स्विफ्ट कार की छत पर बैठा हुआ स्टंट कर रहा है और कार एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रही है। इस मामले में 6000 रूपये का ऑनलाइन चालान किया गया है