अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की FIR काॅपी- बोले, हताश है BJP
पत्रकारों से मारपीट मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखनऊ। पत्रकारों से मारपीट मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को अखिलेश ने हारती भाजपा की हताशा का प्रतीक बताया है।
मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ मारपीट के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित 20 के खिलाफ मुरादाबाद के थाना पकबारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं सपा जिला अध्यक्ष द्वारा दो पत्रकारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्होंने अपने ट्वीटल हैंडिल से एफआईआर की काॅपी पोस्ट की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उप्र की भाजपा सरकार ने मेरे खिलाफ जो एफआईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहा प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। ये एफआईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।
वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है- जाको प्रभु दारुण दुःख देही, ताकी मति पहले हर लेही। यही स्थिति योगी और उनके रीढ़ विहीन अधिकारियों की है। अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा योगी सरकार के कफन में आखिरी कील साबित होगी। समाजवादी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं। इंकलाब - जिन्दाबाद।