अग्निपथ गजब कानून-अब दादा के साथ रिटायर होकर आएगा पोता
जब दादा रिटायरमेंट होकर घर आएगा तो उसी के साथ साथ पोता भी अपना सामान समेटकर सेवानिवृत्ति के तहत घर पहुंचेगा।
खतौली। राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित भैंसी कट पर आयोजित की गई किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्रीय सरकार अग्निपथ योजना के जरिये गजब का कानून लेकर आई है। इस कानून के अंतर्गत जब दादा रिटायरमेंट होकर घर आएगा तो उसी के साथ साथ पोता भी अपना सामान समेटकर सेवानिवृत्ति के तहत घर पहुंचेगा।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली देहरादून हाईवे-58 पर खतौली के भैंसी कट पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए गांव दर गांव कमेटी बनाते हुए किसानों की समस्याओं की बाबत संघर्ष का निर्णय लिया। इस दौरान किसानों के लिए केंद्र सरकार से कृषि से जुडी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराए जाने की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि जनपद की चीनी मिलों पर किसानों का जो भुगतान बकाया है उसे जल्द से जल्द दिलाया जाए।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार की ओर से 10 साल पुराने वाहनों को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उसमें संशोधन की गुंजाइश अवश्य होनी चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना पर सवालिया निशान लगाते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में एक ऐसा कानून भी तैयार कर दिया है, जिसमें नौकरी के बाद पौत्र के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में रिटायरमेंट पर आया दादा भी शामिल होने को तैयार रहेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना कहीं से भी युवाओं के हित में नहीं है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार आरती सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार को अपना 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया।