अग्निपथ योजना विरोध- व्हाट्सएप पर दंगे की साजिश, सेना का जवान अरेस्ट

हिंसा को भड़काने के मामले में सेना के जवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है

Update: 2022-06-28 13:45 GMT

आगरा। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को ताज नगरी आगरा में हुई हिंसा को भड़काने के मामले में सेना के जवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पंजाब से गिरफ्तार किए गए सेना के जवान को लेकर पुलिस अब आगरा आ गई है।

मंगलवार को सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को ताज नगरी आगरा में दंगा भड़काने के आरोपी सेना के जवान को पुलिस द्वारा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा सेना के जवान का नाम गुमान सिंह बताया जा रहा है जो मूल रूप से राजस्थान के करौली के मांडई गांव का रहने वाला है और वर्तमान में आरोपी पंजाब में तैनात है।

अदालत की ओर से दंगा भड़काने वाले आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद आगरा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब गई थी।

मंगलवार को एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया है कि आगरा से पंजाब भेजी गई पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे लेकर पुलिस आगरा आ गई है।

Tags:    

Similar News