अयोध्या के DM आवास के बाद अब उन्नाव में बदला झूलों का रंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो एवं उद्यान की तस्वीरों को देखकर लोग अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं
उन्नाव। अयोध्या के डीएम आवास पर लगे भगवा रंग के बोर्ड का कलर बदलने का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि उन्नाव के राजकीय निराला उद्यान पार्क के चिल्ड्रन पार्क में लगे झूलों एवं खेलकूद के अन्य साधनों पर हुए भगवे रंग को बदलकर लाल एवं हरा कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो एवं उद्यान की तस्वीरों को देखकर लोग अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं और तस्वीरों को बदलाव की आहट से जोड़कर चल रहे हैं।
दरअसल उन्नाव में जिलाधिकारी कार्यालय से बामुश्किल से 50 कदम की दूरी पर राजकीय निराला उद्यान पार्क बना हुआ है। जिसका संचालन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के हाथों में है। निराला उद्यान पार्क के भीतर ही बच्चों के खेलने कूदने के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के झूलों के अलावा बच्चों के खेलने कूदने के लिए अन्य साधन विकसित किए हुए हैं। खेलकूद के सभी सामान का रंग अब भगवा से समाजवादी पार्टी के रंग से मेलजोल बढाता हुआ हरे एवं लाल रंग का कर दिया गया है।
मामला उजागर होने के बाद बच्चों के पार्क को सियासत के रंग में रंगे जाने से जिले का राजनीतिक तापमान भी ऊंचाई पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पार्क के झूलों व अन्य साधनों के रंग बदलने के वीडियो एवं तस्वीरों को लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। पार्क की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग जिला उद्यान अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए अधिकारियों को गिरगिट से भी बड़ा रंग बदलने वाला व्यक्ति करार दे रहे हैं।
जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार से जब रंग बदलने के बारे में जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई मंशा नहीं है। अगर ऐसा है तो दोबारा से झूलों के ऊपर रंग रोगन करा दिया जाएगा।