गुम हुई बच्ची को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को लौटाई मुस्कान

जनपद की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत गुम हुई बच्ची को अथक प्रयासों के बाद अल्प समय के भीतर बरामद

Update: 2022-01-28 11:33 GMT

हापुड। जनपद की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत गुम हुई बच्ची को अथक प्रयासों के बाद अल्प समय के भीतर बरामद करते हुए उसे परिजनों को लौटाकर उनके मुख पर मुस्कान बिखेर दी है।

दरअसल जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसकी तकरीबन 4 वर्षीय बच्ची, जो अपनी मां के साथ अस्पताल से घर आते समय रास्ते में कहीं बिछड़ गई है। पुलिस ने पीडित पिता की सूचना पर 4 साल की मासूम की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन के प्रयास शुरू कर दिए। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत काफी समय तक इधर से उधर भाग दौड़ करते हुए बच्ची की खोजबीन की गई। अथक प्रयासों के बाद पुलिस गुम हुई बच्ची को आखिरकार अल्प समय के भीतर बरामद करने में सफल रही। पुलिस ने सूचना देकर बच्ची के परिवार वालों को थाने बुलाया और बरामद हुई बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्ची को अपनी गोदी में आया हुआ देखकर परिवार के लोग फूले नहीं समाए और उन्होंने बच्ची की बरामदगी के लिए अथक प्रयास करने वाले वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक अजयवीर सिंह एवं उप निरीक्षक रवेंद्र सिंह तथा महिला कांस्टेबल तनु की ओर से किए गए अथक प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनकी कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की। परिवारजनों के अलावा अन्य लोग भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर टीम को मुक्त कंठ से दुआएं दे रहे हैं।



Tags:    

Similar News