पेट्रोल भरवाने के बाद कार से दारोगा और सिपाही को कुचलने का प्रयास
पेट्रोल पंप पर पहुंचे युवकों ने अपनी कार में तेल भरवाया और पैसे दिए बगैर ही वहां से अपनी कार को लेकर भाग लिये
मेरठ। पेट्रोल पंप पर पहुंचे युवकों ने अपनी कार में तेल भरवाया और पैसे दिए बगैर ही वहां से अपनी कार को लेकर भाग लिये। पेट्रोल पंप कर्मियों की ओर से कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद सजग हुई पुलिस ने कार की घेराबंदी की तो भीतर बैठे युवकों ने पुलिस के ऊपर ही कार चढ़ा दी, जिससे 2 सिपाही बाल-बाल बच गए। तकरीबन 15 मिनट तक कार महानगर में फिल्मी स्टाइल में घूमती रही। बाद में पुलिस ने पिस्टल दिखाकर कार को रुकवाने में सफलता हासिल की।
दरअसल महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में स्थित गाजी पेट्रोल पंप पर पहुंचे दो युवकों ने अपनी कार में 3500 रूपये का पेट्रोल डलवाया और दोनों युवक पैसे दिए बगैर ही पेट्रोल पंप से अपनी कार को लेकर भाग निकले। इस दौरान पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों ने पीछा कर कार सवारों को रोकने का प्रयास भी किया, मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी। घटना के संबंध में तुरंत ही डायल 112 पर जानकारी दी गई। सूचना पाते ही पीआरवी 538 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल भरवाकर भागी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। कार की घेराबंदी करते हुए जब पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया तो कार सवार युवक भागने लगे। हापुड़ अड्डे के पास एक सिपाही और दारोगा के ऊपर कार के भीतर बैठे युवकों ने अपनी कार को चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान 2 सिपाही सड़क पर गिर गए और किसी तरह से उन्होंने अपनी जान बचाई। कार सवार दोनों युवकों ने महानगर के हापुड रोड एवं हापुड अड्डे पर कई बार अपनी कार को घुमाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी गाड़ी को कार के आगे लगाकर जब युवकों को रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने पुलिसकर्मियों पर कार चलाने का एक बार फिर से प्रयास किया। इसी दौरान पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवकों के ऊपर जब पिस्टल तान दी तो उन्होंने अपनी कार रोक दी। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अमित निवासी सदर और विशाल निवासी टीपी नगर बताए हैं।