मामूली कहासुनी के बाद हमला-अधेड़ की हुई मौत, परिजनों का हंगामा

आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट के मामले में एक अधेड़ की मौत हो गई है

Update: 2021-10-07 09:01 GMT

मेरठ। आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट के मामले में एक अधेड़ की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के विरोध में परिवारजनों की ओर से जमकर हंगामा करते हुए आरोपी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

बृहस्पतिवार को मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव में वेद सिंह और गुरदास के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें वेद सिंह की ओर से गुरदास के साथ जमकर गाली-गलौज की गई। इस दौरान जब गुरदास ने गाली गलौज का विरोध किया तो बुद्धू और उसके परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर मैदान में आ गए और उन्होंने गुरदास के ऊपर हमला कर दिया। हमले की इस वारदात में गुरदास को गंभीर चोट आ गई। परिवार के लोग घायल हुए गुरदास को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान लाठी-डंडों के हमले से घायल हुआ गुरदास थाने में बेहोश हो गया। पुलिस ने गुरदास को आनन फानन के भीतर खरखोदा स्थित सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुदास के परिवारजन हंगामा काटते हुए सड़क पर आ गए और उन्होंने पुलिस का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतक गुरदास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि परिवारजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।



Tags:    

Similar News