22 दिन बाद खुला राज मोबाइल के लिए छोटे ने कर दिया बड़े भाई का कत्ल

मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद 16 साल के किशोर ने अपने ही बड़े भाई को फावडे से काटकर जमीन में दबा दिया

Update: 2021-08-10 09:23 GMT

सहारनपुर। मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद 16 साल के किशोर ने अपने ही बड़े भाई को फावडे से काटकर जमीन में दबा दिया। 22 दिन जमीन से निकली दुर्गंध के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जमीन में दबाये गये शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दरअसल जनपद सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढोला गांव के फरमान ने ईद से तकरीबन 3 दिन पहले अर्थात 18 जुलाई को एक नया मोबाइल खरीदा था। फरमान से उसी दिन की रात को उसके 16 वर्षीय छोटे भाई रहमान ने भी स्वयं के लिए उसके सामने मोबाइल फोन दिलाने की मांग रखी। बड़े भाई द्वारा फोन दिलाने से इनकार करने पर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से में आए रहमान ने नजदीक में ही पड़ा फावड़ा उठाया और उसे फरमान के सिर पर मार दिया। फावड़े का प्रहार काफी तेज था। जिससे मौके पर ही फरमान के प्राण पखेरू उड़ गए। भाई की मौत से घबराकर रहमान ने फावड़े से फरमान के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और फिर घर में ही एक कमरे में गड्ढा खोदकर उन टुकड़ों को दफन कर दिया। दोनों भाइयों के माता पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी। उन दोनों के अलावा परिवार में तीन बहने है जिनकी माता पिता के सामने ही शादियां हो चुकी है। जिसके चलते परिवार में अन्य कोई नही था। जिससे गांव वालों को मामले का पता नही चला। तकरीबन 22 दिनों तक गांव में ही घूमते रहे रहमान से जब फरमान के ना दिखाई देने पर पूछा तो बोला कि बड़ा भाई मजदूरी करने के लिए गया हुआ है। सोमवार की सवेरे जब जमीन के नीचे से तेज दुर्गंध उठने लगी तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना देते हुए गांव में बुला लिया। गांव में पहंुची पुलिस ने रहमान के घर का जैसे ही दरवाजा खुलवाया तो हर कोई दंग रह गया। कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी जिससे कई लोग उल्टियां करने लगे। पुलिस ने आरोपी रहमान से पूछताछ की तो उसने अपने भाई की हत्या की बात कबूल ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खुदाई कराई तो जमीन के नीचे दबा शव बुरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News