कलेक्टर ऑफिस के सामने अधिवक्ताओं ने दिया धरना- थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप
थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए अधिवक्ता कलेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गये;
प्रतापगढ़। थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए अधिवक्ता कलेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गये। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने जुबाए महामंत्री संतोष मिश्रा के साथ अभद्रता की।
मिली जानकारी के अनुसार जुबाए महामंत्री संतोष मिश्रा ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि 13 मई को मतगणना स्थल पर उनके साथ अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि अंतू थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने धक्कामुक्की के साथ अभद्रता की। इसके बाद वह मतगणना स्थल पर ही कपड़े उतारकर धरने पर बैठे थे। अधिवक्तों ने न्यायिक कार्य से विरत होकर विरोध किया और थानाध्यक्ष को निलम्बित करने की मांग की। जुबाए अध्यक्ष इंदुभाल मिश्रा ने कहा कि कार्रवाई ना होने पर उग्र आंदोलन होगा।