दुर्घटना ने ली एक परिवार के 3 लोगों की जान

पीलीभीत में तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व चार लोग घायल हो गये।;

Update: 2020-11-08 12:57 GMT

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व चार लोग घायल हो गये।

मृतको में 02 नाबालिग बच्ची और एक महिला है। पुलिस ने आज यहां कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। घायलों में एक महिला को गम्भीर हालत में बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से कहा कि शहर के पत्थर व्यापारी बरेली से पार्टी कर देर रात लौट रहे थे। आशंका है कि शराब के नशे में तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने से हादसा हुआ है। घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के शहर के गौहनियाँ चौराहे की है।

पुलिस ने कहा कि शनिवार देर रात शहर के नामचीन पत्थर व्यापारी वैभव अग्रवाल अपने परिवार के साथ कार से बरेली से अपने घर पीलीभीत स्थित सुरभि कालोनी लौट रहे थे। उसी बीच शहर के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गौहनिया चौराहे के समीप उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। कार में सवार दो बच्चियाँ कनिष्का अग्रवाल (07 वर्ष) व ईशानी अग्रवाल (05 वर्ष) समेत प्रिया अग्रवाल की मौके पर मौत हो गई, व चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

Tags:    

Similar News