बारावफात जुलूस में हुआ हादसा- करंट से बचाने में चली गई इतनी जान
जुलूस के साथ बड़ा हादसा हो जाने के चलते जुलूस के ठेले में लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया
बहराइच। बारावफात के दौरान निकाले जा रहे जुलूस के साथ बड़ा हादसा हो जाने के चलते जुलूस के ठेले में लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। पाईप में उतरे करंट की चपेट में आने से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 20 सेकंड के भीतर 5 लोगों की जान चली गई है। जबकि गंभीर रूप से झुलसे 3 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही मौके पर भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे।
रविवार को बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव में बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में शामिल हुए लोग जब समाप्ति के बाद वापस लौट रहे थे तो जुलूस के ठेले में लगा लोहे का पाइप ऊपर से होकर गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के तारों से टकरा गया, जिससे लोहे के पाइप में करंट उतर गया। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 24 वर्षीय अशरफ अली, 8 वर्षीय अरफात, 18 वर्षीय इलियास, 14 वर्षीय शफीक बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे चार अन्य लोगों को तुरंत इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पर उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान 17 वर्षीय तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। जहां उन तीनों की भी हालत फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है।
रविवार के दिन हुई इस हृदय विदारक घटना से प्रभावित परिवारों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।