आशिक मिजाज दरोगा-खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने मुंह सुजाया-किया सस्पेंड
मामले का पता चलने पर आशिक मिजाज दरोगा को निलंबित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
बस्ती। आशिक मिजाज दारोगा की रोजाना की हरकतों से तंग आकर ग्रामीणों ने महिला से प्रेमालाप करके घर से बाहर निकल रहे दरोगा को दबोच लिया और खंभे से बांधकर उसकी जमकर धुनाई की। जिससे दरोगा का मुंह सूजकर कुप्पा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल दारोगा को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। मामले का पता चलने पर आशिक मिजाज दरोगा को निलंबित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि दुबोली थाने में तैनात एक दरोगा अशोक चतुर्वेदी रात के अंधेरे में थाना क्षेत्र के पूंजी गांव में पहुंचते थे। जहां पर वह एक महिला से चोरी-छिपे प्रेमालाप करने के बाद रात में ही गांव से निकल जाते थे। आरोप है कि बुधवार की देर रात दरोगा गांव में उसी महिला के पास मिलने के लिए पहुंचे यहां पर वह रोजाना मिलने के लिए आया करते थे। किसी तरह की फजीहत से बचने के लिए दरोगा जी ने स्कूल परिसर में ही अपनी बाइक खड़ी कर दी और खुद महिला के घर में घुस गए। दारोगा की रोजाना की आशिक मिजाजी से तंग आये ग्रामीणों ने दारोगा को रंगे हाथ दबोचने का प्लान बनाया और उसके बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। बृहस्पतिवार की सड़कें तकरीबन 3.30 बजे दारोगा जी महिला के घर से बाहर निकले तो बाहर ग्रामीणों को इकट्ठा हुआ देखकर दरोगा जी बुरी तरह से बौखला गए। आरोप है कि दारोगा जी ने ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इससे ग्रामीण दारोगा पर बुरी तरह से उबाल खा गए और उन्होंने दरोगा जी को दबोचकर वही पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दरोगा जी को एक खंभे से बांधा गया और उनकी जमकर धुनाई की गई। इसके बाद मामले की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दुबौलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरोगा जी को छुड़ाया और अपने साथ ले गई। मामले का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला सही मिलने पर दारोगा अशोक चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी को गांव भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है।