UP के CM को मौत की धमकी देने वाला 'आप' विधायक अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मौत की धमकी देने वाले, पुलिस की वर्दी उतरवाने की चेतावनी देने वाले और यूपी के अस्पतालों के बारे में विवादित बयान देने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। विधायक की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस वजह से अब विधायक को दो दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा।
UP के रायबरेली में AAP नेता सोमनाथ भारती पर फेंकी गई स्याही,सोमनाथ भारती ने पुलिस के सामने कहा,योगी की मौत सुनिश्चित है pic.twitter.com/4d1EJY0OL1
— pandit ji (@VikasPa01157099) January 11, 2021
उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने विगत शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के अस्पतालों के बारे में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था।
विगत दिवस की रात सोमनाथ भारती ने रायबरेली गेस्ट हाउस में गुजारी। आज सुबह के समय जब वे गेस्ट हाऊस से बाहर निकले, तो पुलिस ने उनका रास्ता रोक लिया। इस पर उन्होंने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और पुलिस अधिकारियों की वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, सोमनाथ भारती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में भी अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया। सोमनाथ भारती ने कहा कि रास्ता रोकने से कुछ नहीं होने वाला है। योगी तो जायेगा, योगी तो हर हाल में जायेगा। योगी को बोल दो, योगी जायेगा। योगी की मौत हर हाल में सुनिश्चित है।
सोमनाथ भारती ने जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह से बात कहनी शुरू की, तो किसी ने सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी। इससे सोमनाथ भारती आगबबूला हो गये और वहां हंगामा हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्याही फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने अस्पतालों को लेकर दिये गये बयान के मामले में सोमनाथ भारती को अरेस्ट कर लिया। विधायक सोमनाथ भारती की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है, जिस पर अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी। अब विधायक को 2 दिन तक जेल में ही रहना होगा।