दो बसें में अचानक लगी आग- एक जलकर ख़ाक

बस स्टैंड पर खड़ी दो निजी बसों में बुधवार को अचानक आग लग गयी और एक बस पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गयी;

Update: 2022-03-30 12:11 GMT

ललितपुर। उत्तरप्रदेश में ललितपुर के बस स्टैंड पर खड़ी दो निजी बसों में बुधवार को अचानक आग लग गयी और एक बस पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टैंड में मामा भांजा ट्रैवल्स की दो बसो में आज अचानक आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में काले धुंए के गुब्बार आसमान में दिखायी देने लगे। दमकमविभाग को इसकी जानकारी दी गयी। जब तक दमकल की गाडियों ने आकर आग पर काबू पाया तब तक एक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच कराए जाएगी। बस मालिक अविनाश जैन ने बताया कि उनकी बसें बस स्टैंड पर डेढ़ महीने से खड़ीं थीं व उनकी बैटरी भी निकाल ली थी,उन्हें आशंका है कि किसी ने रंजिशन आग लगाई है।

वार्ता

Tags:    

Similar News