निर्धारित MRP से ज्यादा दर पर मदिरा की बिक्री के पकडे़ गये 93 मामले : भूसरेड्डी

जनपदों में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान 403 अभियोग व 10,529 ली. अवैध मदिरा बरामद

Update: 2020-07-20 15:17 GMT

लखनऊ  उत्तर प्रदेश में लोगों को सही शराब उचित दाम पर उपलब्ध कराने व प्रदेश के राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत पिछले चार दिनों में प्रदेश भर में कुल 403 मुकदमे पकड़े गये, इसके अन्तर्गत 10,529 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 50,700 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही इन बीते चार दिनों में अवैध शराब की तस्करी में लगी 05 गाड़ियों को जब्त किया गया तथा 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी  संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें खोले जाने के उपरान्त निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा की बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु की गयी कार्यवाही के फलस्वरूप अब तक कुल 93 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये। ओवर रेटिंग करते पकड़ी गयी दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अवैध मदिरा की बिक्री तथा दुकानों में अनियमिततायें पाये जाने पर स्थानीय विभागीय अधिकारियों के साथ.साथ सम्बन्धित जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त एवं मण्डलीय उप आबकारी आयुक्त भी उत्तरदायीं होंगे, इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी किये जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News