BSP से निकाले गए 9 विधायक सपा में होंगे शामिल?- अखिलेश से की मुलाकात

माना जाता है कि इन विधायकों और अखिलेश के बीच यूपी विधानसभा चुनाव की चर्चा हुई है।;

Update: 2021-06-15 09:29 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए 9 विधायकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। अब क्याश लगाए जा रहे है कि अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बीएसपी से निकाले गए 9 विधायक समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं! माना जाता है कि इन विधायकों और अखिलेश के बीच यूपी विधानसभा चुनाव की चर्चा हुई है।

आपको बता दें कि हाल ही में मायावती ने बीएसपी के दो वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा व राम अचल राजभर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाला था। बीएसपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 सीटें जीती थी। वहीं समाजवादी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें मिली थी। BSP के पास कुल 7 विधायक रह गई हैं, क्योंकि मायावती पहले ही पार्टी से 9 विधायकों को निकाल चुकी है।

बसपा से निकाले जाने के बाद और अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह विधायक समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। जिन विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है,उनमें असलम राइनी, असलम अली चौधरी,मुजतबा सिद्दीकी, हकीम लाल बिंद, हर गोविंद भार्गव,सुभाष पटेल, वंदना सिंह, रामवीर उपाध्याय और अनिल सिंह शामिल थे। यह सभी विधायक बसपा द्वारा निकाले जा चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक मायावती ने अपने 11 विधायकों को पार्टी से निकाला है।

Tags:    

Similar News