9 IPS का तबादला- 5 जिलों के SSP बदलें

एसएसपी समेत स्थानांतरित किए गए आईपीएस की 5 जनपदों में पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है।;

Update: 2021-06-03 12:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल करते हुए 9 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। लखनऊ के एसएसपी समेत स्थानांतरित किए गए आईपीएस की 5 जनपदों में पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है।

उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ समेत झांसी, हरदोई, महोबा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के कप्तानों में फेरबदल कर दिया है। इसके साथ ही चार अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। लखनऊ में अब झांसी के एसएसपी के पद से हटाये गये रोहन पी कनय एसपी लाॅजिस्टिक नियुक्त किए गए हैं। झांसी में शिव हरि मीणा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। महोबा में सुधा सिंह की तैनाती कप्तान के रूप में की गई है। मैनपुरी में एसएसपी के पद पर अशोक कुमार राय को तैनात किया गया है। इसके अलावा फिरोजाबाद में अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। हरदोई में पुलिस अधीक्षक के पद पर अजय कुमार नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा शासन की ओर से 4 अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। इसमें प्रयागराज में पीएसी के सेनानायक के रूप में अविनाश पांडे को नियुक्ति दी गई है। अनुराग वत्स को मुरादाबाद में पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। सोनभद्र में पीएसी के सेनानायक के रूप में अरुण कुमार श्रीवास्तव की तैनाती की गई है।

Tags:    

Similar News