विस्फोट से 7 लोगों की मौत- सहायक निदेशक कारखाना निलंबित
तत्कालीन सहायक निदेशक कारखाना बिजनौर को कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
बिजनौर। मोहित पेट्रो केमिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मीथेन गैस के टैंक के फटने से हुई 7 लोगों की मौत के मामले में शासन की ओर से तत्कालीन सहायक निदेशक कारखाना बिजनौर को कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए तत्कालीन सहायक निदेशक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सस्पेंड किए गए अधिकारी फिलहाल सहायक निदेशक मेरठ के पद पर तैनात थे।
रविवार को अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्र की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत सहायक निदेशक कारखाना बिजनौर रवि प्रकाश को कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि वर्ष 2018 की 12 सितंबर को बिजनौर में मैसर्स मोहित पेट्रोकेमिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मीथेन गैस के टैंक के फटने से 7 लोगों की मौत हो गई थी।
इस घटना के बारे में अपर जिलाधिकारी न्यायिक बिजनौर की ओर से प्राप्त जांच रिपोर्ट और श्रमायुक्त की संस्तुति के आधार पर तत्कालीन सहायक निदेशक कारखाना बिजनौर रवि प्रकाश सिंह के निलंबन की कार्रवाई की गई है।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक रवि प्रकाश सिंह द्वारा समय पर कारखाने का निरीक्षण नहीं करने और निरीक्षण में एमएसआईएचसी रूल्स 1989 संशोधित 2000 व उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ मेजर एक्सीडेंट हैजाई रूल्स 1996 के उल्लंघन, सुरक्षा अधिकारी की तैनाती नही होने और दिए जाने वाले निर्देशों का फैक्ट्री संचालकों द्वारा अनुपालन नहीं कराए जाने आदि आरोपों के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं। निलंबन की अवधि में रवि प्रकाश श्रम आयुक्त मुख्यालय कानपुर से संबद्ध रहेंगे।