50 हजार से अधिक गांव में "स्वामित्व" योजना के अंतर्गत सर्वे व मैपिंग : मुख्यमंत्री

योजनांतर्गत 50 हजार से अधिक ग्रामों में आबादी के सर्वे व मैपिंग हेतु स्वीकृति दी

Update: 2020-06-06 12:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन प्रोद्यौगिकी से ग्रामीण आबादी क्षेत्र के विधिमान्यीकरण हेतु संचालित 'स्वामित्व' योजनांतर्गत 50 हजार से अधिक ग्रामों में आबादी के सर्वे व मैपिंग हेतु स्वीकृति दी है।इस हेतु प्राथमिक रूप से जिला बाराबंकी के 05 ग्रामों का चयन किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवीनतम डॉन प्रौद्योगिकी के उपयोग से "स्वामित्व" योजना के अंतर्गत 50 हजार से अधिक ग्रामों में आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर उनके स्वामित्व संबंधी अभिलेख तैयार करने की अनुमति प्रदान की है।इस योजना के प्राथमिक क्रियान्वयन की दशा में जनपद बाराबंकी की तहसील नवाबगंज के पांच ग्रामों नरगिसमऊ, छतेनागढी, मुरादाबाद, मो०पुर चौकी, मुजफ्फरमऊ का चयन किया गया है। गौरतलब है है कि उक्त योजना के अंतर्गत राजस्व परिषद से ग्रामों के विधिमान्यीकरण के जैसे तैसे प्रस्ताव आते जाएंगे वैसे-वैसे क्रमशः उनकी मैपिंग व सर्वे के लिए अधिसूचना निर्गत की जाएगी।

Tags:    

Similar News