5 साल की बच्ची भी महंगाई की मार से हुई परेशान- लिखी पीएम को चिट्ठी

चौतरफा महंगाई की मार से महिला एवं पुरुष ही नहीं बल्कि बच्चे भी अब बिलबिलाने लगे हैं

Update: 2022-08-01 10:13 GMT

कन्नौज। चौतरफा महंगाई की मार से महिला एवं पुरुष ही नहीं बल्कि बच्चे भी अब बिलबिलाने लगे हैं। 5 साल की मासूम ने पेंसिल, रबर, शॉर्पनर और मैगी के दाम बढ़ जाने और इन्हे लेकर मां के हाथों पडने वाली मार से दुखी होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम चिट्ठी लिखकर भेज दी है। हालांकि टूूटी फूटी भाषा में मासूम की चिटठी का पीएम की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

 कन्नौज के छिबरामऊ कस्बे में रहने वाली कक्षा 1 में शिक्षारत 5 साल की बच्ची कृति दुबे को भी देश में चौतरफा सुरसा के मंुह की तरह दिनों दिन बढ रही महंगाई दिखाई दे गई है। महंगाई की मार से दुखी होकर पांच साल की मासूम कृति दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम महंगाई को लेकर एक चिट्ठी लिखकर भेजी है। चिट्ठी में मासूम बच्ची की ओर से लिखा गया है कि मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत अधिक महंगाई कर दी है। यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी है और सरकार ने मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।

मासूम बच्ची की ओर से महंगाई और उसे लेकर मां की मार से गुस्से में आकर टूटी फूटी भाषा में लिखी गई है यह चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।    

Tags:    

Similar News