बच्चे के मुंडन को आए परिवार के 5 लोग गंगा में डूबे-दो शव बरामद
नवजात बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए आए परिवार के 5 लोग गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में जाकर भीतर समा गए
बुलंदशहर। नवजात बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए आए परिवार के 5 लोग गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में जाकर भीतर समा गए। एक महिला को गोताखोर ने डूबते समय ही बाहर निकाल लिया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। 5 लोगों के डूबे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में गंगा में उतरे गोताखोर ने एक 18 वर्षीय युवक का भी शव बरामद कर लिया। गंगा में समाये तीन लोगों की अभी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए बचाव एवं राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को गांव मिठोली निवासी 41 वर्षीय नीरज पत्नी अजीत सिंह, 18 वर्षीय दीपक पुत्र अजीत, 25 वर्षीय रवि पुत्र हरपाल, 28 वर्षीय कल्पना देवी पत्नी मनोज कुमार एवं 37 वर्षीय सती देवी पत्नी मुनेंद्र निवासी गांव जलालपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ गंगा घाट पर नवजात बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए गए थे। मुंडन संस्कार के बाद जब परिवार के सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे तो गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह भीतर ही समा गये। पानी में डूब रही एक महिला को गोताखोर ने दौड़कर बाहर निकाल लिया। जबकि बाकी बचे चार लोग गंगा में डूब गए। 5 लोगों के गंगा में समा जाने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। एक अन्य गोताखोर ने 18 वर्षीय युवक को खोजकर उसके शव को बाहर निकाल लिया। 3 लोग अभी भी पानी में समाए हुए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत एवं बचाव कार्य जोरों से चलाने के निर्देश दिए हैं।