200 रूपये के चक्कर में ऐसे गंवा दी 40 वर्षीय युवक ने अपनी जान

युवक को बिजली का जोरदार झटका लगा और वह करंट से झुलस गया। अस्पताल ले जाए गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2022-08-20 08:12 GMT
200 रूपये के चक्कर में ऐसे गंवा दी 40 वर्षीय युवक ने अपनी जान
  • whatsapp icon

लखनऊ। बारिश के दौरान टूटकर मोहल्ले में गिरे बिजली के तार उठाकर एक तरफ रखने की एवज में जब 200 रूपये का ऑफर मिला तो लालच में आए युवक ने करंट दौड़ रहे तार को उठा लिया। युवक को बिजली का जोरदार झटका लगा और वह करंट से झुलस गया। अस्पताल ले जाए गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने पड़ोसी के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

राजधानी लखनऊ के सआदतगंज के यासीन गंज मोहल्ले में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए तारों में से एक तार शुक्रवार की देर शाम आई बारिश के दौरान टूट कर गिर गया था। जमीन पर टूटकर गिरे बिजली के तार में करंट दौड़ रहा था। आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाले रामखेलावन ने वहां पर मौजूद 40 वर्षीय युवक बादशाह खान को तार उठाकर एक तरफ करने की एवज में दो सौ रूपये दिए जाने की बात कही। रुपयों के लालच में आए बादशाह खान ने जैसे ही करंट दौड़ रहे बिजली के तार को पकड़ा तो करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए मृतक के परिवार के लोगों ने रामखेलावन के ऊपर बादशाह की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर यासीन गंज चौकी प्रभारी सुशील यादव पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिवारजनों को इसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया।

चौकी प्रभारी का कहना है कि बादशाह खान के परिवार वालों की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर रामखेलावन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।   

Tags:    

Similar News