एक कुंतल गांजे की बडी खेप के साथ नशे के 4 सौदागर अरेस्ट

जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना पिलखुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे 4 सौदागरों को गिरफ्तार किया है

Update: 2022-07-05 06:58 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना पिलखुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे 4 सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से गांजे का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत तकरीबन 8 लाख रुपए होना बताई जा रही है।

मंगलवार को जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस कप्तान दीपक भूकर की ओर से चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाने में जुटी हुई थी। इसी दौरान सामने से स्विफ्ट कार में सवार होकर आ रहे युवकों को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। जांच के लिए रोकी गई स्विफ्ट कार की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके भीतर से गांजे का जखीरा बरामद हुआ जिसे देख पुलिस की भी आंखें खुली की खुली रह गई। तकरीबन 1 कुंतल बताए जा रहे गांजे के साथ पुलिस ने तत्काल चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये नशा तस्कर बंटी पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना मुजफ्फरनगर के खिलाफ कई आपराधिक मामले जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा हापुड़ में दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास तथा आर्म्स आदि के अंतर्गत तकरीबन दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बंटी के अलावा अमन पुत्र इलियास निवासी शौकीन गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, नवाब पुत्र मोहम्मद जुनेद निवासी पडियों वाली गली सेंट्रल बैंक के सामने पिलखुवा जनपद हापुड़, अफरोज उर्फ शबनम पत्नी राजेंद्र सिंह तोमर निवासी नीलगगन स्कूल वाली गली थाना पिलखुवा जनपद हापुड को गिरफ्तार किया है।

गांजे की बड़ी खेप के साथ नशे के चार सौदागरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार थाना पिलखुवा, उप निरीक्षक भानु प्रताप थाना पिलखुवा, कॉन्स्टेबल विनय थाना पिलखुवा, कॉन्स्टेबल ंउपज थाना पिलखुवा, महिला कॉन्स्टेबल राधा गंगवार थाना पिलखुवा, महिला कॉन्स्टेबल मोनिका थाना पिलखुवा शामिल रहे।

Tags:    

Similar News