यूपी में 34,636 ने दी कोरोना को मात- 296 की मौत

कर्फ्यू के चलते संक्रमण के नये मामलों में नरमी आयी है जबकि बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या 300 के आसपास बनी हुयी है

Update: 2021-05-09 14:22 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के चलते संक्रमण के नये मामलों में नरमी आयी है जबकि बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या 300 के आसपास बनी हुयी है।

स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 23 हजार 333 नये मामले प्रकाश में आये है जबकि 34 हजार 636 जानलेवा बीमारी से उबरने में सफल हुये है। इस अवधि में 296 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में फिलहाल दो लाख 33 हजार 981 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंटो के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में दो लाख 29 हजार 186 कोरोना टेस्ट किये गये है जिन्हे मिलाकर राज्य में अब तक चार करोड़ 29 लाख 53 हजार 900 कोरोना टेस्टों को अंजाम दिया जा चुका है जिनमें डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित पाये जा चुके है हालांकि इनमें सवा लाख से अधिक स्वस्थ भी हो चुके है जबकि 15 हजार 464 की मौत हो चुकी है।

पिछले करीब एक पखवाड़े में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ,कानपुर,वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब गिरावट का दौर जारी है हालांकि मेरठ,सहारनपुर,नोएडा में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। सहारनपुर में संक्रमितों की बढती संख्या चिंता का सबब बनी हुयी है। पिछले 24 घंटे में सहारनपुर में कोरोना के 1042 नये मामले सामने आये है जबकि 885 स्वस्थ भी हुये हैं। मेरठ में 1425 नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1362 रही। मेरठ में फिलहाल 12 हजार 704 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जो लखनऊ में उपचाराधीन 23 हजार 609 मरीजों के बाद दूसरी बड़ी संख्या है।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 1436 नये मामले सामने आये जबकि 3546 ने कोरोना की जंग जीत ली। इस दौरान लखनऊ और कानपुर में 26-26 मरीजों की मौत हुयी। वाराणसी में 909 नये मामले आये और 1773 ठीक भी हुये। कानपुर में 485 और प्रयागराज में 402 नये मामले सामने आये।

यूपी में अब दस जिले ऐसे है जहां एक्टिव केस की संख्या एक हजार से कम है जबकि 52 जिलों में सक्रिय मरीजों की तादाद पांच हजार से कम हो चुकी है। दस हजार से अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ लखनऊ और मेरठ में है वहीं कानपुर मेे 9075,वाराणसी में 9704,प्रयागराज में 6129,नोएडा में 8265,गोरखपुर में 7912,गाजियाबाद में 5782, बरेली में 6387,मुरादाबाद में 8068,झांसी में 6445,सहारनपुर में 7615,मुजफ्फरनगर में 5410 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

वार्ता

Tags:    

Similar News