हरे भरे पेड़ों पर आरा चलवाने के मामले मे चौकी प्रभारी समेत 3लाइन हाजिर

पेड़ों पर आरा चलवाने के मामले में चौकी प्रभारी के साथ दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Update: 2023-12-22 07:22 GMT

बिजनौर। हरे भरे फलदार पेड़ों पर आरा चलवाने के मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चौकी प्रभारी के साथ दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जंगल को मैदान में तब्दील करने के मामले में कप्तान की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद लेनदेन के जरिए काम करने में विश्वास रखने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र की भनेड़ा चौकी इलाके के गांव नंगला इस्लाम में मंगलवार को खुलेआम अवैध रूप से हरे-भरे एवं फलदार पेड़ों का काटन हो रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर वन रैंजर ने मौके पर पहुंचकर 11 लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद से हिरासत में ले लिया था। हरे भरे पेड़ों का कटान कर रहे लोग वृक्षों पर आरा चलाने की अनुमति नहीं दिखा सके थे। जिसके चलते वन रेंजर संदीप शर्मा ने 17 लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। किरतपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। बाकी बचे 6 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबी दी जा रही है। उधर बाग में खड़े हरे भरे पेड़ों के कटान का मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भनेड़ा चौकी के प्रभारी अनिल राणा के अलावा आरक्षी श्यामवीर एवं सचिन को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया है। पेड़ कटान के मामले में कप्तान की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद लेनदेन में विश्वास रखकर अवैध काम करने वाले पुलिस कर्मियों एवं अफसर में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News