UP में 10 IAS अफसरों के हुए ट्रांसफर
शासन ने उत्तर प्रदेश में IPS अफसरों के तबादलों के पश्चात यूपी के दर्जनभर आईएएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर कर दिये गये हैं;
लखनऊ। शासन ने उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादलों के पश्चात यूपी के दर्जनभर आईएएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर कर दिये हैं। आईएएस सीपी सिंह को बुलंदशहर का डीएम बनाया है।
आईएएस संजय कुमार सिंह विशेष नियुक्ति को फर्रूखाबाद डीएम, नीतिश कुमार को अयोध्या का जिलाधिकारी, मानवेन्द को बरेली का डीएम, रविन्द्र कुमार को झांसी का कलेक्टर, हर्षिता माथुर को कासगंज का डीएम, सत्येंद्र कुमार को महाराजगंज का जिलाधिकारी, मनोज कुमार को महोबा का डीएम, नेहा प्रकाश को श्रावस्ती का कलेक्टर और टीके शिबू को सोनभद्र का जिलाधिकारी बनाया गया है।