10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिए योगी ने बोर्ड को दिए यह निर्देश

Yogi gave these instructions to the board for 10th and 12th results;

Update: 2022-06-15 09:46 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर अफसरों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि परिणाम समय से जारी किए जाएं, क्योंकि10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए।

बुधवार को राजधानी लखनऊ में अफसरों के साथ बैठक करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी। ऐसे हालातों में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रिजल्ट जारी किए जाने की सूचना अभिभावकों और परीक्षार्थियों को पहले से ही जरूर दी जाए।

उल्लेखनीय है कि 10वीं और 12वीं परीक्षा के बोर्ड परिणामों को लेकर लगातार तिथि के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन बोर्ड की ओर से अभी तक अधिकारिक तौर पर रिजल्ट घोषित करने की किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है।

वैसे बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित होने की उम्मीद की जा रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 127526 विद्यार्थियों के भाग्य का फैसला बोर्ड की ओर से घोषित किए जाने वाले परिणामों पर टिका हुआ है।

Tags:    

Similar News