ऊर्जा मंत्री ने दिये Smart City वृंदावन की 45 गलियों के विकास व सौंदर्यीकरण के आदेश

वृंदावन की 22 कुंज गलियों के विकास और सौंदर्यीकरण का चल रहा है कार्य, 23 अन्य गलियां शामिल करने के दिये आदेश

Update: 2020-06-28 04:32 GMT

मथुरा ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार रात पवित्र धाम वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के नजदीक कुंज गलियों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इन कार्यों को स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाने के निर्देश दिये।




 


पंडित श्रीकान्त शर्मा ने अंडरग्राउंड केबलिंग, सीवर लाइन व पेयजल लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया। इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा  ने प्रमुख गलियों का कार्य 30 जून तक और अन्य कार्य मंदिर खुलने के पहले पूरा करने के एमवीडीए और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ कुंज गलियों में विश्व बैंक की प्रो पुअर पर्यटन विकास योजना के तहत 38 करोड़ की लागत से चल रहे सौंदर्यीकरण व प्राचीन स्थलों के मूल स्वरूप के संरक्षण के साथ किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद स्मार्ट सिटी योजना के तहत अन्य 23 गलियों के विकास की कार्ययोजना जल्द तैयार कर काम शुरू करने के निर्देश दिये।

Tags:    

Similar News