अखिलेश यादव ने MLC के निधन पर दी श्रद्धांजलि- प्रदेश ने खोया एक समर्पित समाजवादी

बता दें कि पिछले दिनों एसआरएस यादव कोरोना पाज़िटिव आ गए थे, जिसके बाद उनका उपचार पीजीआई के कोविड वार्ड में जारी था।

Update: 2020-09-08 12:31 GMT

लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी(MLC) एसआरएस यादव का लखनऊ पीजीआई (PGI) में निधन हो गया। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा," सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है। उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि।  

बता दें कि पिछले दिनों एसआरएस यादव कोरोना पाज़िटिव आ गए थे, जिसके बाद उनका उपचार पीजीआई के कोविड वार्ड में जारी था। रात 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। एसआरएस यादव सपा के वरिष्ठ नेताओं और सलाहकारों में शामिल थे। एसआरएस यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ भी कार्य कर चुके थे। यही नहीं समाजवादी दफ्तर भी एसआरएस यादव ही संभालते थे। वे अखिलेश यादव के अहम लोगों में से एक थे।

सपा के वरिष्ठ नेताओं और सलाहकारों में से एक एसआरएस यादव पूर्व में कोऑपरेटिव बैंक में जाब करते थे उसी दौरान वो मुलायम सिंह यादव के कनेक्शन में आए। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव 1989 में जब पहली बार सीएम बने तो उन्होंने एसआरएस यादव को अपना महत्वपूर्ण कार्याधिकारी नियुक्त किया था।

Tags:    

Similar News