अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर- विरोध पर पुलिस ने फटकारे डंडे

रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए पुलिस के साथ पहुंचे राजस्व विभाग की टीम का प्रभावित लोगों ने विरोध किया

Update: 2022-06-12 09:08 GMT

 मुजफ्फरनगर। गांव के रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए पुलिस के साथ पहुंचे राजस्व विभाग की टीम का प्रभावित लोगों ने विरोध किया। काफी समय तक जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने बल प्रयोग करके विरोध कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा और बुलडोजर की मदद से किए गए अतिक्रमण को हटवाया।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क किनारे या अन्य स्थानों पर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटवाने के अभियान के तहत भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में रास्ते के किनारे ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर रास्ते के किनारे पर अवैध कब्जा कर बनाए गए उपलो के बिटोडों को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमण हटवाया ।

अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को सड़क पर लाठियां फटकार कर तितर-बितर किया। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग पर बिना सूचना दिए बिटोडो को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया।

Tags:    

Similar News