गौवंश के भरण-पोषण हेतु 8 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत- लक्ष्मी नारायण
सरकार ने पंजीकृत 19 गोशालाओं में संरक्षित गौवंश के भरण-पोषण कार्यो के लिए 8,77,01,646 रूपये की धनराशि स्वीकृत की है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पंजीकृत 19 गोशालाओं में संरक्षित गौवंश के भरण-पोषण कार्यो के लिए 8,77,01,646 (रूपये आठ करोड सतहत्तर लाख एक हजार छह सौ छियालिस) रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके माध्यम से गौवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन और अधिक बेहतर रूप से हो सकेगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गौवंश के भरण-पोषण ,संरक्षण व संवर्द्धन के लिए अत्यन्त संवेदनशील व गम्भीर है और इस दिशा में सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि द्वारा मथुरा की श्री माता जी गौशाला श्री मान मंदिर सेवा संस्थान द्वारा संचालित गोशाला के लिए 06 करोड़ रूपये, रायबरेली की सिद्धेश्वर बाबा सेवा संस्थान गोशाला के लिए 4,44,906 रूपये, अयोध्या की केशव गोधाम गोशाला के लिए 4,05,150 रूपये, मऊ की श्री गोपाल गौशाला दसई पोखरा के लिए 7,00,800 रूपये, शामली की श्री गौशाला सभा के लिए 68,43,750 रूपये, मुजफ्फरनगर की गायत्री युग चेतना केंद्र गौशाला साधना कुंज सोसाइटी के लिए 5,47,500 रूपये, इटावा की श्री राधे गौशाला समिति के लिए 5,97,870 रूपये, बांदा की जय हनुमान गौशाला सेवा समिति के लिए 5,36,550 रूपये, अलीगढ़ की श्री राधा रमण गो सेवा समिति के लिए 24,19,950 रूपये, अयोध्या की श्रीराम गौशाला समिति जानकीघाट कारसेवकपुरम के लिए 5,36,550 रूपये, तथा अंजनी गो सेवा समिति पटटी सागरिया हनुमान गढी के लिए 1,30,305 रूपये की धनराशि दी गई है।
इसी प्रकार से बिजनौर की श्री दरयाव गौशाला गंज दारानगर के लिए 6,89,850 रूपये, सीतापुर की सीतापुर पिंजरापोल सोसाइटी गौशाला के लिए 23,53,155 रूपये, इटावा की श्री सिद्ध गुफा जीवरक्षा गौशाला के लिए 16,31,550 रूपये, खीरी के श्री धर्मादा समिति गौशाला गोलागोकरन नाथ के लिए 4,98,225 रूपये, मथुरा की श्री कृष्ण गौशाला के लिए 19,16,250 रूपये, बरेली की जैन गौशाला द्वारा संचालित गौशाला के लिए 39,39,810 रूपये व बरेली गौशाला सोसायटी के लिए 23,21,400 रूपये तथा आागरा के क्षेत्रीय गोसेवा सदन, कागारौल के लिए 11,88,075 रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।