कोरोना के मामलों का बढ़ता जाना चिंताजनक: अखिलेश यादव
यूपी में कोरोना का शिकार बनने वालों की सूची में अधिकारियों, पुलिस, नगरपालिका, बैंक, स्वास्थ्य, न्याय व शिक्षाकर्मियों का लगातार बढ़ना बेहद चिंताजनक
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता जताई है और सरकार से जांच प्रक्रिया आसान व विश्वसनीय बनाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा किउत्तर प्रदेश में कोरोना का शिकार बनने वालों की सूची में अधिकारियों, पुलिस, नगरपालिका, बैंक, स्वास्थ्य, न्याय व शिक्षाकर्मियों का लगातार बढ़ना बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने आगे तल्ख शब्दों का इस्तेमाल कर कहा कि सोती सरकार जागकर सुनिश्चित करे कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शीघ्र व सही आए जिससे लोग रिपोर्ट पर विश्वास कर सकें व अपनों को न खोएं। एक दिन पहले बयान जारी कर उन्होंने कहा था कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं स्वयं बुरी तरह बीमार हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि सत्तारूढ़ दल के ही एक दर्जन मंत्री व विधायक कोविड-19 की चपेट में हैं। एक कैबिनेट मंत्री की दुखद मृत्यु हो चुकी है।
उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार ने साढ़े तीन वर्ष में कौन सी मेडिकल सुविधाएं विकसित की हैं ? मुख्यमंत्री और उनकी टीम के अफसर बताएं कि भाजपा सरकार के किन मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 का इलाज हो रहा है? अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पाने से लोगों में भय व्याप्त है। वे मनोवैज्ञानिक रूप से हताशा का शिकार हो रहे हैं। लगातार पांच महीनों से तमाम प्रतिबंधों में रहते हुए सैकड़ों लोग आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं। बच्चों के स्कूल-कॉलेज भी बंद चल रहे हैं। भाजपा सरकार के तमाम दिशा निर्देशों का पालन भी धीरे-धीरे घटता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को ओपीडी में इलाज मिलना मुश्किल हो गया है। गंभीर मरीज भी इलाज के लिए घंटों तड़पते रहते हैं। कोरोना जांच की व्यवस्था भी चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि भूख-प्यास के साथ ही उपचार व स्वच्छता के अभाव में से कोविड-19 की व्यवस्था मरीजों को और ज्यादा बीमार कर रही है।
(हिफी न्यूज)