महोबा अस्पताल की बदहाली पर बोली प्रियंका- सीएम की रुचि हालातों को छिपाने में है

कोरोना के कहर को लगातार बढ़ता देख कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार पर हमलावर कर कही है।

Update: 2020-07-23 11:58 GMT

लखनऊ। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों में भारत तीसरे नंबर पर है। देश में आय दिन कोविड के हजारों में आकड़े देखने को मिल रहे है। कोरोना के कहर को लगातार बढ़ता देख कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार पर हमलावर कर कही है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में महोबा के सरकारी अस्पताल में बारिश का पानी भरने का वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं बल्कि छिपाने में है।

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, " कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचैबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी। लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है।

दरअसल, महोबा जिले में हुई 1 घंटे की बारिश ने महोबा जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, कैंपस सहित महिला वार्ड भी पानी से भर गया। जिला अस्पताल में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। मरीज व तीमारदार या तो पलंग के ऊपर दिखाई दिए या फिर अपने कपड़े ऊपर किए आते-जाते दिखे।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जहां आपातकालीन सेवाएं दी जाती है। वहां पूरा तरह से पानी से भरा हुआ है। इसके साथ ही महिला वार्ड का और भी बुरा हाल था। जहां औरतें और बच्चे सभी पलंग के ऊपर बैठे हुए थे। मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर रोहित सोनकर ने बताया कि बारिश में यहां चारों तरफ पानी भर जाता है। जिससे हमको इलाज करने में काफी दिक्कत होती है। परिसर में धूल मिट्टी और गंदगी आ जाती है, जिसे बाद में साफ करा दिया जाता है। 

(हिफी न्यूज)

Tags:    

Similar News