जानें प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कितने व्यक्ति है एक्टिव

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 6,42,833 सैम्पल की जांच की गयी है

Update: 2020-06-26 12:36 GMT

लखनऊ। सूबे के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 19,387 सैम्पल की जांच की गयी। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 6,42,833 सैम्पल की जांच की गयी है और प्रदेश के 75 जनपदों में 6,730 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 13,583 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1960 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1778 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 182 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 18,69,542 लाख कामगारों व श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया। जिसमें से 1645 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले। इन लोगों के सैम्पल लेकर उनकी जांच की जा रही है, जिसमंे से 1229 लोगों की रिपोर्ट आ गयी हैं। इनमे 225 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,45,501 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 1,06,83,096 घरों के 5,45,46,924 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 93,394 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी।

Tags:    

Similar News